Bihar Weather News: पूरा बिहार वर्तमान में आसमान से आ रही धुप के तीखी तपिश झेल रही है. लगभग सभी जिलों खासकर पश्चिमी जिलों में भीषण गर्मी से अब नाम में दम हो गया है. बिहार के लोगो का मानसून की बारिश का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच मौसम विभाग के तरफ से समूचे बिहार वासियों के लिए शानदार खबर आ रही है. मौसम के रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब मानसून ज्यादा दूर नहीं रहा है.
पटना स्थित मौसम विज्ञानं केंद्र के मौसम रिपोर्ट के अनुसार बिहार में मानसून की पहली बारिश 15 जून के बाद शुरू हो जाएगी. पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते इस वर्ष मानसून के आने की सम्भावना है. उसके बाद लगातार मूसलाधार बारिश शुरू होगी. लोगो को गर्मी राहत मिल जाएगी.
लेकिन वर्तमान समय कठिनाईयों भरा है. पश्चिमी बिहार में लगातार तापमान ऊपर जा रहा है. बीते दिन अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, राजगीर नवादा, शेखपुरा, वैशाली, गया, बक्सर, आरा जैसे जिलों में औसतन तापमान 42 के आसपास रिकॉर्ड किया गया. अधिकांश जिलों में लू चलने के येलो अलर्ट घोषित कर दिए गए है.
बिहार के कुछ महत्वपूर्ण जिलों के तापमान की जानकारी कुछ इस प्रकार है:
जिला तापमान (डिग्री)
पटना 41.9
गया 43.2
भागलपुर 40.8
डेहरी 43.8
शेखुपरा 42.1
गोपालगंज 40.1
जमुई 40
बक्सर 43.4
भोजपुर 43.1
वैशाली 41.5
औरंगाबाद 43.6
बांका 42.2
नवादा 42.7
राजगीर 42.3
जीरादेई 41.6
अरवल 43.6
बिक्रमगंज 43.2
मुंगेर 41.7 https://newsfromnation.com/bihar-weather-r