छात्र-शिक्षक, कर्मचारी-व्यापारी, किसान-मजदूर, महिला-पुरुष, बच्चे-बुज़ुर्ग कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। सत्ता संरक्षित अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। 𝟐 दिन की इन आपराधिक घटनाओं पर सरकार में कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। यह रहा बिहार का संक्षिप्त 𝐂𝐑𝐈𝐌𝐄 बुलेटिन:- 👇
——————————————-
𝟑𝟎 जून:-
• बिहार में अपराधियों का तांडव जारी,
• सासाराम थाने से 𝟓𝟎𝟎 मीटर दूर जिम संचालक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
• गोपालगंज में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या
• मधुबनी: दबंगों ने पीट-पीटकर ले ली महिला की जान
• मधुबनी में मजदूरी माँगने पर महिला की सर पर वार कर हत्या
• बांका जिले के चांदन प्रखंड में महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या
• जमुई में 𝟏𝟑 साल के बच्चे की हत्या।
• अरवल में चोरों ने तीन शोरूम को लूटे, लाखों की संपत्ति ले भागे
• वैशाली में बिजली विभाग के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
• गोपालगंज में 𝟐𝟎 लाख रंगदारी नहीं देने पर शख़्स की गोली मार हत्या।
𝟐𝟗 जून:-
• वैशाली में लक्ष्मण चौक के पास युवक की गोली मारकर हत्या
• मधुबनी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म
• गया में घर में घुसकर अपराधियों ने 𝟓𝟎 वर्षीय महिला की गला रेत हत्या की।
• जमुई में युवक की पीट-पीटकर हत्या
• पटना में अपराधियों ने गोली मार दिनदहाड़े 𝟕 लाख लूटे
𝟐𝟖 जून:-
• नालंदा में युवक की हत्या कर शव को कुएँ में फेंक दिया गया
• मुजफ्फरपुर में भाजपा के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू ने एक महिला पर फायरिंग कर करवाया जानलेवा हमला।
• गोपालगंज में 𝐑𝐉𝐃 नेता के भाई को बदमाशों ने मारी गोली
• पटना में बेख़ौफ़ सरकारी बदमाशों ने कारोबारी को पहले स्कूटी में टक्कर मारकर गिराया, फिर कारोबारी को 𝐑𝐎𝐁 से नीचे फेंका, व्यापारी की मौत
• मोतिहारी में बदमाशों ने कोचिंग में घुस महादलित छात्राओं के साथ की छेड़खानी, लड़कियों को बेरहमी से पीटा
• मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली
• जमुई में डबल मर्डर से सनसनी, महिला और उसके 𝟕 साल के इकलौते मासूम बेटे की हत्या
• सासाराम में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस जवान को मारी गोली
• बदमाशों ने गोली मारकर की वार्ड सदस्य के पति की हत्या
• दुल्हिन बाजार में बच्चे की गला घोंट कर हत्या
• पिस्टल के बल पर 𝐀𝐓𝐌 छीनकर 𝟓.𝟐𝟏 लाख का लगाया चूना
https://newsfromnation.com/इंदिरा-गांधी-ने-हमें-जेल-म/