72 धंटे के अन्दर हीं थानाध्यक्ष ने सुलझाया हत्या की गुत्थी।

72 धंटे के अन्दर हीं थानाध्यक्ष ने सुलझाया हत्या की गुत्थी।

गुरारू – थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव में हुई नवयुवक की हत्या की गुत्थी को थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने अपने सहयोगी आरक्षी अवर निरीक्षक सौरभ कुमार राव एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ 72 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया। इस संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी, गया खुर्शीद आलम एवं आरक्षी निरीक्षक रामवचन कुमार ने शनिवार को बताया कि मृतक अंकित कुमार का हत्यारा तिनेरी गांव का हीं उसके नाना सिद्धेश्वर सिंह के गोतिया का युवक है।यह हत्या प्रेम प्रसंग में किया गया है। हत्या का आरोपी युवक ने स्वीकार किया है कि कई बार मना करने के बाद भी मृतक मेरी बहन का पिछा नहीं छोड़ रहा था,मजबुरन हत्या करना पड़ा। हत्यारोपी युवक ने अपने स्वीकारोक्ति में कहा कि इस हत्या केवल मेरे द्वारा किया गया है। इसमें अन्य किसी की संलिप्तता नहीं है। गौरतलब है कि मंगलवार की रात्रि मृतक अंकित कुमार जो गुरूआ थाना क्षेत्र के कठवारा गांव का निवासी है और बचपन से ही अपने ननिहाल तिनेरी गांव में रहता था । इसकी हत्या तिनेरी-रौदा गांव के बधार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आगे आरक्षी उपाधीक्षक ने बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा पदस्थापना के चंद माहों में ही थाना क्षेत्र में हुई कई काण्डों का उद्भेदन मात्र चौबीस से बहत्तर घंटे के अंदर ही किया गया है।  #गया_की_खबरें

#gayapolice #biharpolice

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *