आज हम बात करने वाले हैं सोशल एजुकेटर Dhruv Rathee जिसने अपने वीडियो के जरिए पूरे भारत में अपना एक अलग नाम बना लिया है। तो आज हम इस जीवनी में बात करने वाले हैं। ध्रुव राठी का जन्म कहा और कब हुआ। ध्रुव राठी की शिक्षा कहां हुई। ध्रुव राठी के परिवार के बारे में। ध्रुव राठी की जर्मनी जिंदगी के बारे में। ध्रुव राठी के दोस्तो के बारे में। ध्रुव राठी के रिलेशन। ध्रुव राठी की शादी। ध्रुव राठी की यूट्यूब जर्नी के बारे और भी बहुत जो ध्रुव राठी की जिंदगी के रिलेटेड है। इसलिए आप Dhruv Rathee को पूरा जरूर पढ़े
पूरा नाम- ध्रुव राठी (Dhruv) जन्म स्थान- रोहतक, हरयाणा जन्म तिथि- 8 अक्टूबर,1994 धर्म- हिन्दू उम्र- 29 वर्ष (20023 में) नागरिकता- भारतीय गृह नगर- जर्मनी लम्बाई- 5 फ़ीट 8 इंच (लगभग) आँखों का रंग- काला शैक्षिक योग्यता- B Tech पेशा- यूट्यूब,ads वैवाहिक स्तिथि- विवाहित कुल संपत्ति- 60 करोड़ (लगभग) ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को रोहतक हरियाणा में जाट परिवार में हुआ था शुरुआत में ये अपने पूरे परिवार के साथ हरियाणा में ही रहते थे उसके बाद इनके पिता जी पूरे परिवार को लेकर दिल्ली आ गए। ध्रुव बचपन से ही थोड़ा शरारती बच्चे थे ये अक्सर घर में अपने छोटे भाई के साथ मस्ती करते थे। इनके नाना BSF में थे उनकी ड्यूटी अलग अलग जगह पर ट्रांसफर होती रहती थी इसलिए ये भी अपने माता पिता के साथ घूमते रहते थे तब से इन्हे घूमने का बहुत शौक हो गया था इसके बाद इनके पिता जी नोकरी करने मलेशिया चले गए और ये अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते थे फिर गर्मियों की छुट्टी में ये अपने पूरे परिवार के साथ मलेशिया घूमने के लिए गए। वहा पर इनके पिता जी ने पहली बार एक कैमरा खरीदा और इस कैमरे से इन्होंने बहुत सारे फोटो क्लिक किए और विडियोज भी बनाई उसी तभी ध्रुव को पता चला की कैमरे की 25 फोटो को 1 सेकंड में चलने से 1 सेकंड की वीडियो बन सकती है जिसे 25fps कहते हैं और फिर ध्रुव ने करीब 50 फोटो क्लिक किए और उसे एडिट करके एक सेकंड की वीडियो बनाई उसके बाद ध्रुव की रुचि रोबोट में जागी और इन्होंने एक सेंसर रोबोट बनाया जिसमे एक कैमरा लगाया।
ध्रुव के 12th में 74% मार्क्स आए थे जो की ठीकठाक हैं। 2012 में ध्रुव ग्रेजुएशन करने के लिए जर्मनी चले गए वहा पर KarlsruheInstitue of Technology college से Batchlor of Machenical Engineer करने गए और कॉलेज की पढ़ाई करते करते एक दिन एक कंपनी के प्रोजेक्ट के अपनी सिटी से थोड़ी दूर गए थे वहा से लोट ते समय इनकी मुलाकात जुली से हुई और फिर ये एक दूसरे को पसंद करने लगे और फिर जुली ध्रुव की गर्लफ्रेंड बन गई।
2014 में ध्रुव एक swimming pool में नहाने गए और वहा की वीडियो शूट करके अपने चैनल की पहली वीडियो डाल दी उसके बाद ये अपने गांव हरियाणा वापस घूमने आए तो यह देखा की पॉलिटिकल पार्टी धरने पर बैठी हैं और इलेक्शन हो रहे हैं तो फिर ध्रुव की रुचि पॉलिटिकल में जागी और इसमें रिसर्च करने लगे और 2014 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी बने तो इनकी रुचि और जागी फिर इसे ही मुद्दों पर ध्रुव वीडियो बनाने लगे।2020 में ध्रुव ने एक vlog चैनल बनाया जिसमे vlogs अपलोड करते हैं। उसके बाद साल 2022 में एक शॉर्ट्स का चैनल का बनाया। ध्रुव ने 24 नवंबर 2021 में जुली से शादी करली और अपनी जिंदगी अच्छे से बिताने लगे और आज भी ध्रुव जर्मनी में ही रहते हैं और अक्सर अपनी पत्नी जुली के साथ अपने गांव रोहतक हरियाणा में घूमने आते रहते हैं।ध्रुव ने 24 नवंबर 2021 में जुली से शादी करली और अपनी जिंदगी अच्छे से बिताने लगे और आज भी ध्रुव जर्मनी में ही रहते हैं और अक्सर अपनी पत्नी जुली के साथ अपने गांव रोहतक हरियाणा में घूमने आते रहते हैं।