बिहार में कल से 4 दिनों तक बारिश के हैं आसार, जानिए आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट

News From Nation
47 / 100

Bihar Weather Report: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है. पर्वतीय क्षेत्रों से उत्तर पश्चिमी हवा बिहार में आ रही है. इस वजह से सुबह शाम मौसम सुहाना है लेकिन दिन के तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.पटना. मई के दूसरे हफ्ते में हवा का रुख बदलने से मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. आज से बादल बनना शुरू हो गया है. मौजूदा आंकड़ों के अनुसार 05 मई से 08 मई तक बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. मौसम के इस बदले हुए रुप पर मौसम वैज्ञानिकों की नजर बनी हुई है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है. पर्वतीय क्षेत्रों से उत्तर पश्चिमी हवा बिहार में आ रही है. इस वजह से सुबह शाम मौसम सुहाना है लेकिन दिन के तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

मौसम में हो रहा है कैसा बदलाववैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार आज से बंगाल की खाड़ी में हवा सक्रिय हो रही है. इस वजह से नमी युक्त हवा बिहार के उत्तर पूर्वी भाग से बिहार में प्रवेश करेगी. नमी आने से आज से आसमान में बादल का निर्माण शुरु हो जायेगा. 05 मई से मौसम में काफी बदलाव होगा. मौजूदा स्थिती को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि 05 मई से 08 मई के बीच बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश होने की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है. जहां जहां बादल आसमान में छाया रहेगा वहां दिन का तापमान कम होगा.

वातावरण में नमी बढ़ने से असहजता बढ़ जाएगी. लोगों को यह मौसम परेशान करेगा. आज बिहार का अधिकतम तापमान 36°C से 42°C के बीच रहने की संभावना है. शेखपुरा और मधुबनी जिलों के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. किशनगंज को छोड़कर सभी जिलों में हॉट डे का असर जारी है.कैसा रहा 03 मईदिन के तापमान में उतार चढ़ाव जारी है. 03 मई को शेखपुरा और मधुबनी में लू रिकॉर्ड किया गया. वहीं 11 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पर दर्ज हुआ. इसमें सबसे अधिक बक्सर में 41.8°C रिकॉर्ड किया गया वहीं शेखपुरा में 41.6°C, वैशाली में 41.2°C, नवादा में 40.8°C, भोजपुर में 40.5°C दर्ज किया गया.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *