बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार किया है. राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार का एक बेटा है, जिसे वो संभाल नहीं सकते. उन्होंने कहा, हमारे सभी बच्चे अच्छा कर रहे हैं.
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयानों पर पलटवार किया है. राबड़ी ने कहा, हमारे सभी बच्चे अच्छा कर रहे हैं. जबकि जदयू प्रमुख (नीतीश) का एक बेटा है, जिसे वे संभाल तक नहीं सकते हैं.
दरअसल, नीतीश कुमार द्वारा अपनी चुनावी रैलियों में लगातार लालू प्रसाद यादव के 9 बच्चों को लेकर हमलावर देखे जा रहे हैं. नीतीश ने लालू को लेकर कहा था, क्या कोई इतने सारे बच्चे पैदा करता है?
अब नीतीश के बयान पर पूर्व सीएम राबड़ी देखी को खासा नाराज देखा गया. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार प्रचार के दौरान गाली-गलौज कर रहे हैं. उन्हें इस बात से भी दिक्कत है कि हमारे 9 बच्चे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि हमने परिवार के साथ-साथ राज्य भी चलाया है. अगर जरूरत पड़ी तो हम देश भी चला सकते हैं.
राबड़ी देवी ने यह भी कहा, जहां हमारे सभी बच्चे अच्छा कर रहे हैं, वहीं नीतीश का एक बेटा है जिसे वो संभाल नहीं सकते हैं.
पाटलिपुत्र में प्रचार करने पहुंची थीं राबड़ीछपरा गोलीकांड: एक्शन मोड में SIT, अचानक दे दी राबड़ी आवास में दस्तक;
राजद नेता राबड़ी देवी बुधवार को अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के समर्थन में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. इस सीट पर अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है. राबड़ी ने दावा किया कि चुनाव बदल गया है और बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए हार की तरफ मुंह बाये खड़ा है
हमने उनकी ज्यादतियां झेली हैं
राबड़ी ने पीएम नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, उन्हें हमारे पूरे परिवार को जेल भेजने दीजिए. हमने उनकी ज्यादतियां झेली हैं. हम और भी सहने के लिए तैयार हैं.
पीएम मोदी ने हाल ही में एक रैली में कहा था कि तेजस्वी यादव (राबड़ी देवी के छोटे बेटे) चुनाव के बाद जेल जा सकते हैं. दरअसल, लालू परिवार से जुड़े सदस्य लैंड फॉर जॉब स्कैम में फंसे हैं. ईडी ने दावा किया है कि जब यूपीए सरकार में लालू यादव रेल मंत्री थे, तब जमीन के बदले नौकरियां दी गईं. इसमें कुछ अन्य लोगों के अलावा लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को आरोपी बनाया है. जांच एजेंसी तेजस्वी से भी पूछताछ कर चुकी है.
राबड़ी ने कहा, कोई बुड़बक लड़का भी वैसा भाषण नहीं देगा जैसा वो (मोदी) दे रहे हैं. पीएम कहते हैं कि विपक्ष महिलाओं से उनके ‘मंगलसूत्र’ लूटना चाहता है. वे दावा करते हैं कि उन्हें परमात्मा ने धरती पर भेजा है.
सम्राट चौधरी के घर धावा बोलेंगे
राबड़ी ने डिप्टी सीएम और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव परिणाम आने के बाद राजद के टॉप लीडर्स अपने घर छोड़कर भाग जायेंगे. राबड़ी ने कहा, हां, बिल्कुल. हम सभी सम्राट चौधरी के घर में धावा बोलेंगे!