Gaya जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया कॉलेज मतगणना सेंटर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

54 / 100

GAYA : जिला निर्वाचन पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज गया कॉलेज गया पहुंच कर, लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर गया कॉलेज को बनाये जाने वाले मतगणना सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर, मतगणना की तैयारियां की जानकारी ली। 04 जून को यहां 06 विधानसभा की पड़े गए मतों की गणना होगी। उन्होंने निर्देश दिया है कि गया कॉलेज के गेट पर ही पर्याप्त साइनेज की व्यवस्था करवाए। ताकि एंट्री के दौरान ही मतगणना में आने वाले विभिन्न पदाधिकारी/कर्मियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को किस जगह पर क्या-क्या सुविधा है, किस विधानसभा का कहां पर मतगणना कार्य हो रहा है इत्यादि की पूरी जानकारी मिल सके।

अत्यधिक गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतगणना के दिन सुधा डेयरी का टैंकर जिसमें पानी पूरी तरह ठंडा रहता है संबंधित पानी टैंकर की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा पीएचईडी के अभियंता को निर्देश दिया कि पानी टैंकर एवं पर्याप्त अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखें। इसके अलावा बैठक में बताया गया कि गया कॉलेज में स्थाई तौर पर 5 से 6 प्वाइंट्स पर टॉयलेट की व्यवस्था पहले से है, जहां मतगणना में लगने वाले कर्मी/ पदाधिकारी उसका उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि गया कॉलेज में बनने वाले कंट्रोल रूम को पूरी तरह एक्टिव रखना होगा। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त रखना होगा। जिससे समेकित रूप से लोगों को राउंड वार मतगणना की जानकारी मिल सके।

मतगणना कार्य में लगने वाले जो भी लॉजिस्टिक हैं उसकी पूरी तरह आकलन कर 3 जून तक पूरा अरेंजमेंट कर आपूर्ति रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आईटी मैनेजर एवं एनआईसी के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि मतगणना हॉल में इंटरनेट की व्यवस्था एवं विभिन्न प्लग की व्यवस्था आकलन कर उसे अपने देखरेख में लगवाना सुनिश्चित करें। Evm काउंटिंग एवं evm सीलिंग के दौरान विभिन्न संख्या में लगने वाले मजदूर का आकलन कर शिफ्टवार मजदूर की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। उन्होंने सभी पदाधिकारी को बताया कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था चिन्हित करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया गया है। सभी चुनाव में लगने वाले कर्मी एवं पदाधिकारी निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहनों को पड़ाव करें। गया कॉलेज खेल परिसर में वाहनों का पड़ाव के लिये पार्किंग बनाया गया है। इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहनों के लिये गेवाल बीघा मोड़ स्थित पुराना संवाद सदन समिति के भवन के बाहर खाली पड़े भूखंड में वाहनों का पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

डीएम ने नगर निगम के उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि साफ सफाई की पूरी व्यवस्था रखें। हर विधानसभा वार बड़े-बड़े आकार के तीन-तीन डस्टबिन रखें। इसके अलावा पर्याप्त सफाई कर्मी को भी उपलब्ध रखें ताकि डस्टबिन में कचरा भरने पर उसे तुरंत खाली कराया जा सके। डीएम ने बताया कि हर हाल में सुबह 08 बजे से मतों की गणना शुरू हो जाएगी। गया कॉलेज गेट पर ही मोबाइल कलेक्ट कराने की व्यवस्था कराए, अच्छे से जमा एवं वितरण की व्यवस्था रहे। बैठक में सभी 06 विधानसभा से सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम, वरीय उप समाहर्ता स्थापना, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, ज़िले योजना पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र दिवाकर, वरीय उप समाहर्ता नजारत, कार्यपालक अभियंता phed/ भवन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।Bihar News:महायोगी गोरखनाथ विवि ने सीयूएसबी के साथ किया एमओयू, दोनों यूनिवर्सिटी के कुलपति रहे मौजूद

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *