बिहार गया के अस्नातक सीट के एमएलसी हो सकते है बिहार विधान परिषद के कार्यकारिणी अध्यक्ष!?

68 / 100

बिहार विधान परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष हो सकते हैं बीजेपी के विधान पार्षद और कद्दावर नेता अवधेश नारायण सिंह।

देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे के बाद विधान परिषद के सभापति का पद खाली है।

देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी से जेडीयू के सांसद निर्वाचित हुए हैं।https://newsfromnation.com/पश्चिम-बंगाल-के-कटिहार-मे/

अवधेश नारायण सिंह इसके पहले भी विधान परिषद के सभापति रह चुके हैं।

विधान परिषद में फिलहाल कोई उपसभापति भी नहीं है, इस वजह से कार्यकारी अध्यक्ष को कामकाज का जिम्मेदारी दी जा सकती है।

कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर रहते पूर्णकालिक सभापति चुना जाएगा ।
#Bihar #LegislativeCouncil #AwadheshNarayanSingh

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *