बिहार विधान परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष हो सकते हैं बीजेपी के विधान पार्षद और कद्दावर नेता अवधेश नारायण सिंह।
देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे के बाद विधान परिषद के सभापति का पद खाली है।
देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी से जेडीयू के सांसद निर्वाचित हुए हैं।https://newsfromnation.com/पश्चिम-बंगाल-के-कटिहार-मे/
अवधेश नारायण सिंह इसके पहले भी विधान परिषद के सभापति रह चुके हैं।
विधान परिषद में फिलहाल कोई उपसभापति भी नहीं है, इस वजह से कार्यकारी अध्यक्ष को कामकाज का जिम्मेदारी दी जा सकती है।
कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर रहते पूर्णकालिक सभापति चुना जाएगा ।
#Bihar #LegislativeCouncil #AwadheshNarayanSingh