Gaya Metro Train Route : बिहार सरकार की तरफ से गया में मेट्रो ट्रेन (Gaya Metro) की सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है। आपको बता दे कि इसके लिए कैबिनेट के तरफ से मंजूरी भी दे दिया गया है। गया शहर में मेट्रो ट्रेन की सेवा शुरू होने की सूचना मिलने के बाद शहर वासी काफी उत्साहित है। बहुत सारे लोगों के बीच यह चर्चा शुरू हो गई है कि गया शहर में मेट्रो ट्रेन का रूट का पलन (Gaya Metro Train Plan) क्या होगा? आईए जानते है गया में किन रोडो से होकर मेट्रो ट्रेन गुजर सकती है।
Gaya Metro Train Route Plan
जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के तरफ से गया शहर में मेट्रो ट्रेन (Gaya Metro Train) चलाने के लिए सैद्धांतिक सहमति मिली है तब से गया शहर के लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। गया जिला का मेट्रो स्टेशन (Gaya Metro Station) दूसरा सबसे बड़ा विकास का पैमाना माना जाएगा। आपको पता होना चाहिए की गया में 2002 में गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) की शुरुआत भी किया गया था। गया एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। अब मेट्रो रेल की परिचालन की घोषणा के बाद जिले भर में विकास के लिए सबसे अच्छा साबित होने वाला है।
गया जिला के इन इलाकों से गुजरेगी मेट्रो लाइन
गया शुरू से ही धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक कहानियां का गढ़ माना जाता है। गया गौतम बुद्ध की नगरी भी कहा जाता है। गया में नेशनल हाईवे 82 के नजदीक के नया मेट्रो स्टेशन बन सकता है। अब गया में मेट्रो रेलवे स्टेशन हाईवे 82 के नजदीक बनने की उम्मीद है। जब हाईवे 82 के नजदीक मेट्रो स्टेशन बनेगा तब मानपुर की दूरी मात्र 2 किलोमीटर रह जाएगी और गया जंक्शन की दूरी मात्र 8 किलोमीटर रह जाएगी।
इसके अलावा नेशनल हाईवे 82 जहां मेट्रो स्टेशन का निर्माण हो सकता है। यह बेजौल तेतरिया और रसलपुर गांव के नजदीक है। इसके बाद मेट्रो स्टेशन बोधगया को टच करेंगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई रूट प्लान को तय नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद जताया जा रहा है कि इन्हीं जगहों पर मेट्रो स्टेशन का कार्य शुरू होगा। बिहार में पटना के बाद गया में भी लोग मेट्रो ट्रेन का लुफ्त बहुत ही जल्द उठाएंगे।