दाखिल-खारिज में लापरवाही बरतने पर गया डीएम ने की कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

जमीन के दाखिल खारिज में लापरवाही बरतने के आरोपों की जांच के बाद गया जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.https://newsfromnation.com/मनरेगा-अधिकारी-के-मनमानी/

Gaya DM Suspended Revenue Employee: गया जिला के नगर प्रखंड के केशरू धर्मपुर क्षेत्र में दाखिल-खारिज में अनियमितता व लापरवाही बरतने को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने शनिवार को राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार को निलंबित कर दिया है. डीएम ने बताया कि एक आवेदक ने आवेदन दिया था कि मौजा केशरू, हल्का व केशरू धर्मपुर में खाता प्लॉट व रकबा दर्ज है. साथ ही राजस्व विभाग के अधिकार अभिलेख (ऑनलाइन) में भी यही विवरण दर्ज है. इसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता राजस्व से इसकी जांच कराई.

रकबा पता करने का नहीं किया गया प्रयास

अपर समाहर्ता राजस्व द्वारा जांच के दौरान उपरोक्त दस्तावेजों की जांच के बाद पाया गया कि यदि राजस्व कर्मचारी एवं तत्कालीन अंचलाधिकारी द्वारा खेसरावार रकबा पता करने का प्रयास किया गया होता तो रकबा स्पष्ट हो सकता था. परंतु ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकार अभिलेख (ऑनलाइन) में दर्ज खेसरा के रकबे को प्रस्तुत खतियान की प्रति से मिलान करने का कोई प्रयास नहीं किया गया तथा रकबा स्पष्ट नहीं होने की रिपोर्ट दी गई.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *