इसमें देखना ये दिलचस्व होगा कि https://newsfromnation.com/बिहार-में-आपराधियो-का-बोल/जेडीयू क्या मनोरमा देवी के बेटे रॉकी सुरेंद्र यादव के बेटे को शिकस्त दे पायेंगे बेलागंज जहां से सुरेंद्र यादव लगभाग 30 साल से लगतर विधायक रहे हैं और दूसरी तरफ मनोरमा देवी जो लगतर दो बार जेडीयू से विधानपरिषद रही हैं और जेडीयू के वरिष्ठ नेता हैं इसके पहले जेडीयू ने मनोरमा देवी को अत्री विधानसभा से भी उम्मीदवार बनाया था लेकिन वहाँ से भी उनको राजेंद्र यादव के बेटे अजय यादव से शिकस्त मिली