Pawan Singh News: भोजपुर स्टार पवन सिंह ने जब से काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उसके बाद से चर्चा में बने हुए हैं। ताजा मामला पवन सिंह के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करने को लेकर सामने आया है। पवन सिंह पर चुनाव आयोग का डंडा चला है। पवन सिंह अपने समर्थकों के बीच 2 करोड़ की गाड़ी लेकर पहुंचे थे। आइए जानते हैं, अब क्या ऐसा हुआ है कि दोबारा पवन सिंह चर्चा में आ गए हैं। पवन सिंह पर पांच केस दर्ज, 2 करोड़ की गाड़ी से रोड शो और बुलडोजर से बरसाए गए फूल बने कांटे, जानिए पूरा मामला रोहतास: भोजपुर के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर चर्चा में हैं। जी हां, पहली बार चर्चा में तब आए जब उन्हें बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया। दूसरी बार चर्चा में तब आए जब आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। तीसरी बार उन्होंने एक्स पर घोषणा कर चर्चा बटोरी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मां के कहने से वे चुनाव जरूर लड़ेंगे। चौथी बार चर्चा में तब आए, जब उन्होंने काराकाट लोकसभा क्षेत्र को चुना। पवन सिंह बिहार में एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के विरोध में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। इसी क्रम में वे वहां प्रचार के लिए गए थे। भोजपुरी स्टार होने के साथ पूरे लाव-लश्कर के साथ उन्होंने इलाके में प्रचार किया। पांच थानों में मा मला दर्ज दो करोड़ की गाड़ी और बुलडोजर से फूल बरसाना मीडिया में चर्चा का विषय बन गया। अब पवन सिंह (Pawan Singh) पर पांच थानों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के पांच मामले दर्ज हो गए हैं। ये मामले बिना अनुमति के वाहन का प्रयोग करने को लेकर किए गए हैं। जी हां, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रचार में जाने वाले वाहन और उसकी संख्या को लेकर परमिशन लेना पड़ता है। पवन सिंह (Pawan Singh) ने ये जरूरी नहीं समझा और उनके सलाहकारों ने उन्हें सलाह नहीं दी। उसके बाद उनके खिलाफ पांच केस दर्ज कर दिए गए हैं। पांचों केस आदर्श आचार संहिता के बताए जा रहे हैं। पवन सिंह पर बिक्रमगंज अनुमंडल के पांच अलग-अलग थानों में आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है। रोड शो के दौरान पवन सिंह और उनके समर्थकों ने बिना परमिशन के ज्यादा वाहनों का प्रयोग किया था।
पवन सिंह (Pawan Singh) ने हाल में कई एक्स पर अपने पोस्ट डाले और उसमें कहा कि विकास मेरा कर्म-सेवा मेरा धर्म। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के माटी चंदन समझ के हम लगा लेले बानी! रउवा सभे हमके आपन बनालीं काहें कि हम रउवा के आपन बना लेले बानी। आपका नेता आपका बेटा, पवन सिंह। इसके अलावा उन्होंने एक्स पर कई पोस्ट डाले हैं। उनमें लिखा है कि सुनुं क्या सिंधु, मैं गर्जन तुम्हारा, स्वयं युग-धर्म की हुँकार हूँ मैं, कठिन निर्घोष हूँ, भीषण अशनि का प्रलय-गांडीव की टंकार हूं मैं। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता मुझे बहुत प्रेरित करती है। इस कविता से प्रेरणा लेते हुए ही मैंने कुछ दिन पहले काराकाट,बिहार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया। जल्द ही अपने काराकाट के परिवार से मिलेंगे। एक्स पर ये बातें लिखने के कुछ ही दिन बाद पवन सिंह उस इलाके में पहुंचे थे। लेकिन प्रचार के क्रम में प्रशासन से अनुमति नहीं ली। जिसकी वजह से उनके ऊपर पांच मामले दर्ज किए गए हैं।