औरंगाबाद के स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 100 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल भेजे गए

60 / 100

 औरंगाबाद बिहार के औरंगाबाद में एक स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद कई विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.  औरंगाबाद में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने पर 100 से अधिक विद्यार्थी बीमार पड़ गए. घटना रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय हिंदी की है जहां एमडीएम का खाना खाने के बाद अचानक कई बच्चे बीमार पड़ने लगे. जिससे स्कूल में अफरातफरी का माहौल बन गया. बच्चों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने की बात सामने आयी है. बीमार बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.

राजकीय मध्य विद्यालय अरथुआ हिंदी में मिड डे मील का खाना खाते ही सौ से ऊपर की संख्या में विद्यार्थी बीमार पड़ गए. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस व प्रशासन की टीम एक्टिव हो गयी. रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी, कासमा पुलिस एवं रफीगंज पुलिस द्वारा इलाज के लिए बीमार बच्चों को कासमा एवं रफीगंज के नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चों का उपचार शुरू किया.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण सभी बच्चे बीमार पड़ गए थे. उन्होंने बताया कि बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी. फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 अमित कुमार मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों से मिलकर हाल जाना.

विद्यार्थियों के परिजनों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि एमडीएम द्वारा जो खाना आता है उसमें छिपकली पाया गया है, जिसके कारण सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. बता दें कि जैसे ही सभी बच्चों को अस्पताल लाया गया, वैसे ही अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति रही.KK Pathak News: भोरे-भोरे स्कूल जाना है और डेढ़ बजे निकलना है, आ गया केके पाठक का नया फरमान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *