संवाद सहयोगी टिकारी छात्रावास परिसर में किशोर का पेड़ से लटका शव मिलने की घटना को भाकपा माले ने हत्या बताया है। घटना की सूचना पर पहुंचे पार्टी के जिला सचिव निरंजन कुमार, जिला कमेटी सदस्य रवि कुमार, पुलेन्द्र, रोहन यादव, सुरेन्द्र यादव, आलोक यादव, गनील मांझी आदि नेताओं ने घटना की तीव्र निन्दा की है। जिला सचिव कुमार ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम है। टिकारी –
कोंच में लगातार कई हत्याएं और सामंती ताकतों का गरीब वर्गों पर हमला तेज हुआ है। बढ़ते अपराध और गरिबों पर हमले के खिलाफ 1 जुलाई को बंद का ऐलान करते हुए हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने, मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। मांग की पूर्ति नही होने पर 3 जुलाई को अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक के समक्ष धरना-प्रदर्शन की भी घोषणा माले नेताओं ने की
है।राजद के टिकारी संगठन जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है। यादव ने कहा कि सूबे में पुलिस पूरी तरह से फेल हो रही है। मुख्य शहर में हत्या की घाटना को अंजाम देकर हत्यारों का भाग जाना पुलिस की नाकामी का परिचायक है। परिवार को पच्चीस लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की हैं।