Shah Rukh Khan अपनी बेटी Suhana Khan की पहली थिएट्रिकल फिल्म King को बड़े लेवल पर माउंट कर रहे हैं. ‘पठान’ के डायरेक्टर Siddharth Anand फिल्म के एक्शन पर काम कर रहे हैं. Sujoy Ghosh फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. दूसरी ओर शाहरुख खुद भी पूरे प्रोसेस से जुड़े हुए हैं. ‘किंग’ उनके बैनर रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तले ही बन रही है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शाहरुख ने फिल्म में 200 करोड़ रुपये लगाए हैं. अब फिल्म से शाहरुख के किरदार को लेकर अपडेट आया है. पिंकविला की खबर के मुताबिक फिल्म में शाहरुख एक डॉन बनेंगे. फिल्म का टाइटल ‘किंग’ इसलिए रखा गया है क्योंकि शाहरुख का किरदार अंडरवर्ल्ड का किंग यानी बादशाह है.