NEET Paper Leak मामले की जांच EOU कर रही है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि राज्य सरकार EOU की जांच के तौर तरीकों से नाराज़ हो गई है।
क्या है सरकार की नाराज़गी की वजह?
सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ने जिस तरह अभ्यर्थियों को सार्वजनिक तौर पर पूछताछ के लिए EOU हेड ऑफिस बुलाया, उससे सरकार नाराज़ है।
जांच एजेंसी के ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों के मीडिया ट्रायल पर भी सरकार ने नाराज़गी जताई है।
अब आगे क्या होगा?
अभी EOU को कई और अभ्यर्थियों से पूछताछ करनी है। संभव है कि EOU अब अभ्यर्थियों के घर जाकर ही पूछताछ करेगी।
आपको बता दें कि EOU इस मामले में हैंडलर, सॉल्वर और अभ्यर्थी से लेकर हर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
#EOU #Bihar #PritamKumar #PaperLeak #NEET